Science and Technology (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) notes in Hindi PDF

आज मै आपके लिये लेकर आया हूँ "Science and Technology (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) notes in Hindi PDF" लाया हूँ.
यदि आप रेलवे (Railway) के ALP या Group-D परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं,तो Science and Technology (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) pdf ebook में दिए गए question को तैयार कर लीजिये.
Download Button नीचे दिया गया है जहाँ से आप इस ebook को Download कर सकते हैं


Science and Technology (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) pdf notes- at a glance 

कृषि अनुसन्धान संस्थान 

  • इण्डिन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट नई दिल्ली
    Science-and-Technology-विज्ञान-एवं-प्रौद्योगिकी-notes-in-Hindi-PDF
  • इण्डिन इंस्टीट्यूट आॅफ पल्स रिसर्च कानपुर (उ॰प्र॰)
  • सुगरकेन ब्रीडिंग इंस्टीट्यूट (तमिलनाडु)
  • नेशलन बोटेनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ (उ॰प्र॰)
  • नेशलन इंस्टीट्यूट आॅफ न्यूट्रीशन हैदराबाद (आ॰प्र॰)
  • नेशलन इंस्टीट्यूट आॅफ रूरल डेवलपमेंट हैदराबाद (आ॰प्र॰)
  • सेण्ट्रल एरिड जोन रिसर्च इंस्टीट्यूट जोधपुर  (राजस्थान)
  • सेण्ट्रल फूड टैक्नोलाॅजी रिसर्च इंस्टीट्यूटः मैसूर (कर्नाटक)
  • सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ फिशरीज टैक्नो कोचीन (केरल)
  • सेण्ट्रल पोटेटो रिसर्च इंस्टीट्यूट शिमला (हि॰प्र॰)
  • सेण्ट्रल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट कटक (उड़ीसा)
  • सेण्ट्रल टुबैको रिसर्च इंस्टीट्यूट राजमुन्द्री (आ॰प्र॰)

भौतिक मापन

  • ऐग्ट्राॅम - प्रकाश की तरंग दैध्र्य
  • डेसीबल - ध्वनि की तीव्रता
  • नाॅटिकल मील - समुद्री दूरी
  • नाॅट - समुद्री गति
  • फैदम - समुद्री गहराई
  • डायोप्टर - लेंस की क्षमता
  • पास्कल - दाब
  • हटर््ज - आवृत्ति
  • ल्यूमेन - ज्योति फ्लक्स
  • बार - वायुमंडलीय दाब
  • ओम - विद्युत प्रतिरोध
  • मैक - पराध्वनिक गति
  • कैलोरी - ऊष्मा की मात्रा
  • कूलाॅम - विद्युत आवेश
  • इलेक्ट्राॅन वोल्ट - ऊर्जा
  • कैरेट - स्वर्ण की शुद्धता
  • वाॅट - शक्ति
  • जूल - कार्य
  • न्यूटन - बल
  • निर्वात में प्रकाश द्वारा एक वर्ष में चलित दूरी 1 प्रकाश वर्ष कहलाती है।
  • एक नैनोमीटर एक मीटर का कौन-सा भाग होता है? - अरबवां
मुझे उम्मीद है की आज का यह पोस्ट Science and Technology (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) notes in Hindi PDF आप लोगो को जरुर   होगा.
Related Posts

Tambahkan Komentar Sembunyikan