SSC full form kya hai, SSC Ki Taiyari कैसे करे?

ssc-full-form-exam
आज हम आप सब को SSC EXAM की जानकारी देंगे । जो लोग SSC की तैयारी करने की सोच रहे है उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

आज के समय में बिना कठिन मेहनत के सरकारी नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन यदि आप सही तरीके से SSC EXAM की तैयारी करे तो आप अपने लक्ष्य को पाने में जरुर सफल हो जायेंगे.

SSC क्या है ?

SSC एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करता है. जिसका गठन 1977 में हुआ था.

अभी फ़िलहाल SSC Ke Adhyaksh श्री अशीम खुराना जी है.अगर आप भी केंद्र सरकार की नौकरी करना चाहते है तो आपको भी SSC की EXAM देन होगा

यदि आप इसके EXAM को पास करते है तो आप भी एक बेहतर नौकरी पा सकते है.


SSC Full Form (पूरा नाम)

SSC Ka Full Form होता है – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग)

SSC Ki Taiyari Kaise Kare

यदि आप SSC एग्जाम को क्लियर करना चाहते है तो आप को एक सही रणनीति के साथ इस एसएससी एग्जाम की तैयारी करनी होगी.

यदि आप इस SSC के एग्जाम में पहले भी बैठ चुके है और आप इसमें फेल हो चुके है तो आपको निराश नही होना चाहिए बल्कि आप अपने असफल होने के कारण का पता करना चाहिए और उसे दूर करना चाहिए.

क्योकि जब तक आप अपने असफलता के करना को दूर नही करेंगे तब तक आप सफल नही हो सकते है.

SSC एग्जाम को क्लियर करने के लिए आप को सबसे पहले निम् न कार्य को करना होगा. इन कार्यो को करने से आपके सफल होने के चांस बढ़ जांयेंगे.

1- टाइम टेबल बना कर पढाई करें

हम सब को पता है की किसी भी एग्जाम को पास करेने के लिए अच्छी पढाई की जरुरत होती है, और अच्छी पढ़ाई के लिए सभी विषयों को पढना जरुरी होता है.

सभी विषय पर आप ध्यान तभी दे सकते है जब आप एक टाइम टेबल बना क्र पढाई करे. क्रोकी बिना टाइम टेबल के आप सभी विषय पर महारत हासिल नही कर सकते. और बिना महारत हासिल किये आप किसी एग्जाम को क्लियर नही कर सकते.

जब आप टाइम टेबल बनाये तो इस बात का जरुर ख्याल रखे की प्रतेक विषय के बाद कुछ ब्रेक जरुर ले.

2-न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन को भी पढाई में सामिल करे.

यदि आप SSC की तैयारी क्र रहे है तो आप को करंट अफेयर्स  की पढाई जरुर करे इसके लिए आप अख़बार, मैगजीन की सहायता ले सकते है.

आप प्रतिदिन कम से कम दो अख़बार को पढ़े और उसमे से मुख्य घटनाओ को किसी कॉपी में नोट करते जाये. और उसे समय समय पर दोहराते रहे. ताकि वह आपको या अड़ रहे.

3-तनाव मुक्त रहने की कोशिश करे.

तनाव मुक्त रहने का सबसे बढ़िया उपाय यह है की आप अपना मनपसंद खेल खेले या मूवीज देखे या म्यूजिक सुने, आप इन सब की बजाय अपना कोई भी मन पसंद का कम कर सकते है.

सुबह उठ कर आप योगा जरुर करे और कुछ दूर टहलने जाये. इससे आप को सुबह की ताज़ी हवा मिलेगी जिससे आप ताज़ा महसूस करेंगे और पढाई में भी मन लगेगा.

4- SSC Syllabus की सही जानकारी

किसी भी परीक्षा में सफलता हमारी मेहनत के साथ सही रणनीति पर निर्भर करती है,और सही रणनीति हम तभी बना सकते है जब हमें सिलेबस की सही जानकारी हो.

इसलिए सबसे पहले आप SSC Syllabus की पूरी जानकारी प्राप्त करे और फिर उसके बाद एक टाइम टेबल बनाये और जो विषय कमजोर हो उसे ज्यादा समय दे.

लगातार पढ़ने के बजाय ब्रेक लेकर पढाई करे.

SSC Exam Pattern

SSC EXAM में अन्य Competitive Exams कि तरह ही Maths, English & Reasoning से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, परीक्षा का सिलेबस ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते है।

एसएससी के लिए क्वालिफिकेशन
SSC के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा हर पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग होती है, जबकि कुछ आरक्षित वर्ग को इसमें छूट दी जाती है।

जैसे-

  • CGL – के लिए स्नातक
  • CHSL– 10+2 examination
  • Steno– 10+2 examination या इंटरमीडिएट के साथ टाइपिंग
  • JE– POLYTECHNIC या डिप्लोमा
  • CAPF– स्नातक
  • JHT– MASTER degree PG in HINDI & ENGLISH

SSC Exam Kya Hota Hai

SSC यानि Staff Selection Commission हर साल अलग-अलग Competitive Exams की परीक्षा लेती है. जैसे-

  1. CGL
  2. CHSL
  3. Steno
  4. JE
  5. CAPF
  6. JHT

इन सभी एग्जाम में आप SSC FORM के द्वारा आप आवेदन कर सकते है. यदि आप इस एग्जाम में पास होते है तो SSC (Staff Selection Commsion) आपके योग्यता के अनुसार यह तय करता है की आप किस पोस्ट पर औरकिस जगह पर काम करने के लिए नियुक्त किये जायेंगे.

1- CGL (एसएससी सीजीएल क्‍या है)

CGL का फुल फॉर्म Combined Graduate Level Examination होता है, इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको खाद्य विभाग, आयकर विभाग आदि विभागों में नौकरी मिलती है. इसमें आवेदन करने की योग्यता  Graduation है.

2-CHSL

CHSL का फुल फॉर्म Combined Higher Secondary Level Examination होता है, 

इस एग्जाम में पास होने के बाद स्टूडेंट LDC (LOWER DIVISION CLERK), Clerk आदि, पदों पर चयनित हो सकता है.

यदि आप इंटर या 10+2 examination पास है तो आप भी इसमें आवेदन कर सकते है.

3- Steno

स्टेनोग्राफी आशुलिपि में जो छात्र करियर बनाना चाहते है वो यह परीक्षा दे सकते है। इस एग्जाम के लिए 10+2 examination पास स्टूडेंट आवेदन कर सकते है.

4- JE(Junior Engineer)

दोस्तों JE का फुल फॉर्म Junior Engineer होता है, इस परीक्षा को पास करेने पर आप आप डिप्लोमा के स्ट्रीम के अनुसार जूनियर इंजिनियर पोस्ट पर काम कर सकते है.

इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्र के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होता है।

5- CAPF (Central Armed Police Force)

CAPF का फुल फॉर्म Central Armed Police Force होता है. यह परीक्षा भारत की केंद्र सरकार में पुलिस कर्मचारी हेतु नौकरी करने के लिए होती है,

इस एग्जाम में आवेदन करने के लिए आपको ग्रेजुएट होना जरुरी है.।

6- JHT (Junior Hindi Translators)

JHT का FULL FORM –  Junior Hindi Translators होता है, इस परीक्षा को पास करके आप केंद्र सरकार में हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर कार्य कर सकते हो,

लेकिन इसमें आवेदन करने के लिए आपको MASTER degree PG in HINDI & ENGLISH पास होना चाहिए.

जरूर पढ़े: CCC notes

SSC Exam Date 2019

SSC Ki Bharti का आयोजन भारत सरकार द्वारा विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप B एवं C पदों को भरने के लिए किया जाता है।

एसएससी जीडी, CGL, CHSL, JE आदि के लिए आवेदन और एग्जाम की जानकारी आप SSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ से प्राप्त कर सकते है

इसके अलावा आप इसकी वेबसाइट से SSC ADMIT CARD, SSC RESULT, SSC ONLINE FORM आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

SSC CGL 2019-20 का परीक्षा कार्यक्रम निचे दिया गया है।

SSC Ki Vacancy 2019-20

तो चलिए अब जानते है SSC CGL 2019-20 की EXAM Date के बारे में।

SSC CGL कार्यक्रम SSC Ki Exam Date

SSC ऑनलाइन आवेदन की दिनांक 31 अक्टूबर-2019
SSC Ki Last Date 28 नवंबर-2019
SSC टियर-1 परीक्षा दिनांक (CBT) अभी नोटिफिकेशन नहीं आया है
SSC टियर-2 परीक्षा दिनांक अभी नोटिफिकेशन नहीं आया है
SSC टियर-3 परीक्षा दिनांक अभी नोटिफिकेशन नहीं आया है
SSC टियर-4 परीक्षा दिनांक अभी नोटिफिकेशन नहीं आया है
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: History of modern India

SSC (CGL) Syllabus

अगर आप एसएससी CGL एग्जाम सिलेबस के बारे में जानना चाहते है तो इसके बारे में आपको निचे बताया गया है।

SSC CGL Tier-1 (प्रारंभिक परीक्षा)


  • जनरल अवेयरनेस
  • रीजनिंग
  • क्वांटिटेटिव एप्टीटुड
  • अंग्रेजी

SSC CGL Tier-2 (मुख्य परीक्षा)


  • क्वांटिटेटिव एप्टीटुड
  • अंग्रेजी भाषा और समझ
  • सांख्यिकी
  • सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र)

SSC CGL Tier-3


  • डिस्क्रिप्टिव टेस्ट (हिंदी/अंग्रेजी)

SSC CGL Tier-4


  • Data Entry Speed Test (DEST)
  • Computer Proficiency Test (CPT)

Conclusion

उम्मीद है की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की एसएससी क्‍या है. अब आपको SSC Ki Taiyari करने में काफी मदद मिलेगी.

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे Like जरूर करे साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी यह जानकारी शेयर करे ताकि उन्हें SSC Kya Hota Hai In Hindi में जानने को मिले।
Related Posts

Tambahkan Komentar Sembunyikan